राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से पहले एमएस धोनी को BCCI के सचिव देवजीत सैकिया द्वारा विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में 18 सीजन पूरे होने पर दिया गया..राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 6 रनों से हरा दिया. गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में सीएसके 176 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए हसरंगा ने 4 विकेट झटके.